रायपुर- शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब विक्रय की शिकायत पर आबकारी विभाग ने प्रदेशभर में छापामार कार्रवाई की है. आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने खुद शराब दुकानों का निरीक्षण किया तथा दुकानों में अधिक दर पर विक्रय पाए जाने पर प्रकरण भी दर्ज किया गया.

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी ने भी मदिरा दुकानों की आकस्मिक जांच की. तथा एक सुपरवाइजर पर कार्रवाई करते हुए उसे बर्खास्त कर दिया. दास एवं त्रिपाठी ने शराब दुकानों को काउंटरों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि शराब खरीदने को भीड़ का सामना करना न पड़े. दुकानों को आवश्यकता अनुसार काउंटर एवं सेल्समैन बढ़ाने के भी निर्देश दिए. भीड़ कम करने बैरिकेटिंग कराए जाने का निर्देश दिए गए.

वहीं भनपुरी के सुपरवाइजर और सिटी मॉल के सेल्समैन को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचने का दोषी पाया गया है. जिसके चलते दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया है. सरकार ने प्लेसमेंट एजेंसी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और टेंडर की शर्तों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई के लिए नोटिस दिया गया है. आबकारी विभाग ने कहा कि ओवर-रेटिंग पाए जाने पर सभी प्लेसमेंट एजेंसियों पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब दुकानों से अधिक दर पर मदिरा विक्रय पर कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई करने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं. निर्देश पर निरंजन दास तथा एपी त्रिपाठी ने समस्त जिला प्रभारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही रायपुर, बेमतरा तथा दुर्ग की दुकानों की जांच की गई तथा अधिक दर पर शराब बेचने का प्रकरण कायम किये गए. उड़नदस्ते की टीम ने सरगुजा जिला के दुकानों की जांच की. इस दौरान अधिक दर पर शराब बेचते पाए जाने पर केस दर्ज किया गया. कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने अव्यवस्था को तत्काल सुधारने और निर्धारित दर पर शराब विक्रय किये जाने जिले के आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए.