रायपुर– दिल्ली से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई. लोकसभा चुनाव की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई है. लोकसभा की क्या कार्ययोजना होगी इसे लेकर भी रायशुमारी की गई है. अरुण जेटली, रामलाल, राजनाथ सिंह से मुलाकात हुई है.
नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने को लेकर भी चर्चा हुई. जो संकेत दिल्ली से मिले है, उससे लगता है कि नए साल में दिल्ली से पर्यवेक्षक आएंगे. विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर लेंगे.
पार्टी के नियम प्रक्रिया के तहत होगा नेता प्रतिपक्ष का चयन – कौशिक
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पार्टी के नियम प्रक्रिया के तहत नेता प्रतिपक्ष का चुनाव होगा. दिल्ली से पर्यवेक्षक आएंगे. विधायक दल की बैठक होगी उसमें ये तय हो जाएगा. नेता प्रतिपक्ष विधानसभा के पहले तय हो जाएगा.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा हुई. लोकसभा के चुनाव में छत्तीसगढ़ में लगातार दस सीटें बीजेपी जीतती आई है. हमारा प्रयास होगा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने सारी सीटें जीते. कौशिक ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ण शराबबंदी की दिशा में जाने की बजाय एक बार फिर ठेकेदारों के हाथों शराब बेचते नजर आ रहा है.