भुवनेश्वर. विधानसभा के मानसून सत्र में 28200 करोड़ का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया है. इसमें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परिवहन योजना लक्ष्मी के लिए 556 करोड़ और मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 210 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
वित्त मंत्री विक्रम केशरी आरुख ने शुक्रवार को देर शाम सदन में अनुपूरक बजट पेश किया. इस पर शनिवार को चर्चा चल रही है. वित्त मंत्री ने बताया कि अनुपूरक बजट में आपदा प्रबंधन के लिए अधिकतम 4698 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

पंचायती राज विभाग के लिए 4093 करोड़ रुपये का प्रावधान है. सार्वजनिक शिक्षा के लिए 2882 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट दिया गया है. इसी तरह हमारा ओडिशा नवीन ओडिशा योजना के लिए 1302 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित है. सिंचाई के लिए 2407 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

Fact File :

  • 28,200 करोड़ सरप्लस बजट
  • आपदा प्रबंधन : 4698 करोड़
  • पंचायती राज : 4083 करोड़
  • सार्वजनिक शिक्षा : 2882 करोड़
  • हमारा ओडिशा नवीन ओडिशा : 1302 करोड़
  • जल संसाधन : 2407 करोड़
  • मेट्रो रेल परियोजना : 210 करोड़

राज्य पर 88487 करोड़ का कर्ज

वित्त मंत्री ने आरुख ने राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में बताया कि इस साल जुलाई महीने की स्थिति में राज्य पर 88487 करोड़ कर्ज का बोझ है, जो राज्य की जीडीपी का 10 फीसदी है. वित्त मंत्री ने कहा, राज्य सरकार ने अभी तक खुले बाजार से उधार नहीं लिया है.

इस वित्तीय वर्ष में यानी अगस्त तक खुद का राजस्व संग्रह 41231 करोड़ रहा है. यह पिछले साल से 12.9% ज्यादा है. खुद का टैक्स कलेक्शन 20131 करोड़ है, जो पिछले साल से 14.5% ज्यादा है. स्वयं का गैर-कर राजस्व 21,100 करोड़ रुपये एकत्र किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.5% अधिक है. उन्होंने कहा कि इस अगस्त तक बजट का 29 फीसदी खर्च हो चुका है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें