दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की पूरक परीक्षाएं 16 सितंबर से शुरू होंगी. इनमें बीए, बीएससी, बीएबीएड, बीएससी बीएड, और बीएससी गृह विज्ञान जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को आया मेजर हार्ट अटैक, बालाजी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती…

विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार ने बताया कि परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन या स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो परीक्षा निर्धारित कार्यकम के अनुसार ही आयोजित होगी. बीकॉम और बीसीए की पूरक परीक्षाएं 9 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं.

पूरक परीक्षाओं के लिए जारी की गई समय सारिणी का अवलोकन करने के लिए परीक्षार्थी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की अधिकृत वेबसाइट www.durguniversity.ac.in का मुआयना कर सकते हैं. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट या www.durg.ucanapply.com से डाउनलोड कर सकते हैं.