दुबई. भारत के प्रतिबंध लगाए जाने से पाकिस्तान में टमाटर, मिर्ची से लेकर आलू-प्याज के दाम तक बढ़ गए हैं. वहां के आम लोग अपनी सरकार को कोस रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे यहां एक चीज की बीते महीनों से किल्लत है, जो गर्मी के दिनों में बहुत से लोगों को भारी पड़ रही है. हम बात कर रहे हैं रूह-आफ्जा शरबत की, और अब इसकी भरपाई के लिए पाकिस्तान हमदर्द कंपनी ने मदद का हाथ बढ़ा है.

जी हां, भारत में महीने से रूह-आफ्जा शरबत बनाने वाली कंपनी हमदर्द लिमिटेड इसके अवयवों (ingredient) की कमी की वजह से जरूरत के हिसाब से आपूर्ति नहीं कर पा रही है. यह कमी रमजान के महीने में रोजेदारों के लिए भारी पड़ रही है. रोजेदार अपनी पीड़ा को ट्विटर के जरिए व्यक्त कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि शाम के इफ्तार में पकोड़ा, फ्रूट चाट, खजूर और रूह-आफ्जा का हिस्सा हैं. रूह-आफ्जा के बिना इफ्तार इफ्तार जैसा नहीं लग रहा है. इसी तरह अनेक रोजेदार भी अपनी पीड़ा बता रहे हैं.

भारत मेंरूह-आफ्जा की किल्लत को देखते हुए पाकिस्तान में रूह-आफ्जा बनाने वाली कंपनी हमदर्द लिमिटेड, जी हां, भारत-पाकिस्तान बंटवारे में यह भी बंट गया था, ने मदद ले लिए हाथ बढ़ाया है. हमदर्द लिमिटेड पाकिस्तान के प्रमुख ओसामा कुरैशी ने किल्लत की खबर देने वाले रिपोर्टर को ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार हमें अनुमति दे तो हम आसानी से ट्रकों के जरिए वाघा सीमा के जरिए भारत को रूह-आफ्जा की आपूर्ति कर सकते हैं.

अवयवों की आपूर्ति से किल्लत

रूह-आफ्जा की आपूर्ति प्रभावित होने के पीछे अनेक कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन हमदर्द कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग चीफ ऑफिसर मंसूर अली ने बताया कि कुछ हर्बल अवयवों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हफ्तेभर के दौरान यह समस्या दूर हो जाएगी. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में उत्पादन में कमी की वजह पारिवारिक कारणों को बताया जा रहा है, जिसका मंसूर अली ने खंडन किया है.