मनोज यादव, कोरबा। कटघोरा में इन दिनों लोगों के घरों में नल से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. नगर पालिका परिषद के जल विभाग की लापरवाही से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है.
कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में करीबन 26 हजार लोग के घरों में नलों से पानी की आपूर्ति होती है. लोगों का आरोप है कि उनके घरों में बीते दो दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. इस संबंध में सीएमओ-अध्यक्ष समेत तमाम लोगों को शिकायत करने के बाद भी आज तक सही जल की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है.

एक ओर जहां लोग कोई और विकल्प नहीं होने की वजह से इस गंदे पानी की सप्लाई को पीने के लिए मजबूर हैं. वहीं दूसरी ओर निगम परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि बरसात की वजह से ऐसी स्थिति बनी है. इसे बहुत ही जल्द सुधारते हुए स्वच्छ जल की आपूर्ति की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें