दिल्ली-एनसीआर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब पानी की समस्या दूर होगी. अगले महीने यानी मई से नए प्लांट की मदद से लगभग 26 से अधिक सेक्टर में रहने वाले लोगों को गंगाजल का पानी मिल सकेगा. करीब छह लाख लोगों को इससे फायदा मिलेगा. उनके घर तक गंगा जल पहुंचेगा. इससे लोगों की पीने के पानी की समस्या हल होगी. गाजियाबाद में स्थित नए प्लांट से नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी.
इस योजना में 304 करोड़ रुपये खर्च करना निर्धारित किया गया है. इसमें जल विभाग की तरफ से 120 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. गंगा जल की आपूर्ति के लिए 1500 एमएम की 20 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और एनएच 9 के पास 7 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसके माध्यम से एनसीआर के आवासीय क्षेत्रों तक गंगा जल की आपूर्ति होगी.
गंगाजल की बढ़ाई जाएगी मात्रा
सीईओ ने रितु माहेश्वरी ने कहा कि दो मुख्य मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान दिया जा रहा है. पहला मुद्दा उन 22 सेक्टरों में पानी की गुणवत्ता और दबाव में सुधार करना है, जहां गंगा जल की आपूर्ति की जा रही है. दूसरा मुद्दा गंगा जल आपूर्ति को नए आवासीय क्षेत्रों में पहुंचाना है. साथ ही शहर की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 60% भूजल के साथ 40% गंगा जल मिला रहा है. अथॉरिटी का मकसद है कि परियोजना के पूरे क्षेत्र को कवर करने के बाद पानी में गंगाजल की मात्रा बढ़ाई जाएगी.
नोएडा के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने स्पष्ट किया था कि खासतौर पर जल सेवा की सुविधाओं को बेहतर बनाना प्राथमिकता होगी. इस परियोजना के माध्यम से नोएडा के 26 सेक्टर के लाखों लोगों को गंगा जल की आपूर्ति सीधे मिल सकेगी. इसमें सेक्टर 122, 128, 131, 135, 134, 143 144, 143b, 146, 151, 168 और 147 सहित अन्य सेक्टर भी शामिल हैं. निश्चित तौर पर यह योजना दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए इस भीषण गर्मी में बड़ी संजीवनी साबित होगी.