बीडी शर्मा, दमोह। बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा में हैं. महाराष्ट्र की संस्था अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव (Shyam Manav) ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. जिस हिंदू संगठनों ने श्याम मानव का विरोध और बागेश्वर धाम का समर्थन किया है. मप्र के दमोह जिले के अस्पताल चौराहे पर आज हिंदू संगठनों ने श्याम मानव का पुतला दहन किया.
हिंदू संगठनों का कहना है कि छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सरकार पर नागपुर के श्याम मानव ने अनर्गल टिप्पणी की थी. जिससे हिंदू संगठन और बागेश्वर धाम शिष्य मंडल में रोष व्याप्त है. इसके विरोध में आज सभी दमोह जिले के हिंदू संगठनों के लोगों ने अस्पताल चौराहे पर सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर पुतला दहन किया.
श्याम मानव के पुतले को संगठन के लोगों ने जूते मारकर अपना विरोध जताया. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि अगर सनातन धर्म और बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ अगर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा. हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिसमें शासन प्रशासन और अन्य तरीकों से अपना विरोध किया जाएगा.
विवाद क्या है ?
नागपुर में भी 13 जनवरी तक उनकी कथा का आयोजन होना था, लेकिन वे वहां से 11 जनवरी को ही लौट आए. इसके बाद से ही उन्हें लेकर विवाद बढ़ता ही गया. नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सबके सामने अपनी शक्ति साबित करने की चुनौती दी थी. इस मामले पर पूरे देश में हंगामा मच गया है. अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा कि जब बागेश्चर धाम सरकार को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई है तो कथा बीच में ही छोड़कर वह चले गए. 30 लाख रूपए का चैलेंज दिया गया.
बागेश्वर महाराज ने चुनौती स्वीकार भी किया. उन्होंने कहा कि जिसे चमत्कार देखना वो बागेश्वर दरबार में आए. उन्होंने कहा कि श्याम यहां रायपुर आए, टिकट का खर्च मैं दूंगा. लेकिन वो यहां नहीं पहुंचे. कहा जाता है कि भूत, प्रेत से लेकर बीमारी तक का इलाज बाबा की कथा में होता है. बाबा के समर्थक दावा करते हैं कि बागेश्वर धाम सरकार इंसान को देखते ही उसकी हर तरह की परेशानी जान लेते हैं और उसका समाधान करते हैं. बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि वह लोगों की अर्जियां भगवान (बालाजी हनुमान) तक पहुंचाने का जरिया मात्र हैं. जिन्हें भगवान सुनकर समाधान देते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक