अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। गुरु घासीदास बाबा के फ्लैक्स फाड़कर नाली में डाल जाने से आक्रोशित सतनामी समाज ने चक्काजाम के साथ कोतवाली थाने का घेराव कर दिया. काफी गहमागहमी के बाद पुलिस के आरोपियों की तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी के आश्वासन पर आंदोलन खत्म किया गया.

शहर में कुछ शरारती तत्वों ने बीती रात सतनामी समाज के गुरु घासीदास बाबा के फ्लैक्स को फाड़कर नाली में डाल दिया. इस बात से आक्रोशित सतनामी समाज के सदस्य बडी़ संख्या में कोतवाली पहुँचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया. समाज के लोग पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस अधिकारियों के काफी समझाइश व तीन दिन के अंदर आरोपियों की  गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर घेराव खत्म किया.

सतनामी समाज ने पुलिस को चेतावनी दी कि तीन दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा छत्तीसगढ़ बंद कराया जाएगा. एसडीओपी सुभाष दास ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. आरोपी फरार है. पुलिस टीम पतासाजी में लगी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.