झांसी. झांसी से भोपाल जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) में उस वक्त बवाल मच गया जब एक यात्री और बीजेपी विधायक के परिवार के बीच सीट को लेकर बहस हो गई. दरअसल, झांसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े भोपाल के यात्री राजकुमार (50) को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. आरोप है कि ये लोग बबीना के BJP विधायक राजीव सिंह परिहार के समर्थक थे.
पूरा मामला ट्रेन के ई-2 कोच का है, जहां सीट बदलने की बात पर बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौच और हाथापाई शुरू हो गई. विधायक का कहना है कि उनके परिवार को साथ बैठना था और जब उन्होंने सीट बदलने को कहा तो दूसरी तरफ से बदतमीजी और अशोभनीय भाषा इस्तेमाल की गई. इस घटना को लेकर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज हो गई है.
इसे भी पढ़ें : वाराणसी में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ ?
पीड़ित ने झांसी से बीजेपी विधायक राजीव सिंह परिहार पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपने समर्थकों को बुलवाकर ट्रेन (Vande Bharat Express) में हमला करवाया. पीड़ित का आरोप है कि विधायक के प्रभाव में समर्थकों ने चलती ट्रेन में उसकी जमकर पिटाई की. वंदे भारत ट्रेन में बुज़ुर्ग यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इनकार कर दिया. इस पर राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर उन्हें पीट दिया. जिसके बाद उनकी नाक से खून निकल आया. अब सवाल उठ रहा है क्या वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेन में भी VIP कल्चर का बोलबाला है?
यूपी में गुंडा राज
मामले को लेकर कांग्रेस के मध्य प्रदेश के मीडिया सेल के प्रमुख मुकेश नायक सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने X पर पोस्ट किया है कि ‘वंदे भारत ट्रेन में बुज़ुर्ग यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इनकार किया — बबीना के BJP विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा! नाक से खून निकल आया… ये है “सुशासन” की असलियत? उत्तर प्रदेश में कानून नहीं, गुंडा राज चल रहा है!’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें