भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही नेता और उनके समर्थक आपस में ही गुंडों की तरह सड़क पर लड़ने लगे हैं. आगर मालवा जिले में बीजेपी के सांसद मनोहर उंटवाल के सामने उनके समर्थकों ने विधायक गोपाल परमार की पिटाई कर दी.
दरअसल जिले में पहुंची एकात्म यात्रा के दौरान भाजपा का अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गया. नगर में यात्रा के प्रवेश के दौरान विधायक गोपाल परमार एवं सांसद मनोहर ऊंटवाल के समर्थकों में यात्रा ध्वज पकड़ने की बात को लेकर जमकर विवाद हो गया.
जिसमें सांसद तथा विधायक दोनों के समर्थक एक दूसरे के साथ मारपीट करने को उतारू हो गए. इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल परमार के साथ मारपीट और गाली गलौच भी की. मारपीट के दौरान विधायक का चश्मा भी गिर गया.
इसी बीच विधायक के समर्थक भी सांसद से भिड़ गए. मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल स्थिति पर नियंत्रण पाया और भारी सुरक्षा के बीच सांसद को SP ऑफिस तक पहुंचाया. जहां ब्लैक कमांडो के अलावा दर्जनों पुलिस कर्मियों ने उन्हें सुरक्षा दी.
वहीं विधायक परमार को भी पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सांसद एवं विधायक आमने-सामने हुए हों. इसके पहले भी आए दिन कार्यक्रमों में इस प्रकार की स्थिति निर्मित होती रही है. हालांकि मंच पर पहुंचने के बाद विधायक और सांसद शांत दिखे, लेकिन दोनों के बीच की दूरी 20 फ़ीट से कम नही थी.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QAVkLRugkoI[/embedyt]