नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के समर्थन में कुछ लोग दिल्ली स्थित एनसीबी दफ्तर पहुंचे हैं. खुद को (एसएसआर) सुशांत सिंह राजपूत का फैन्स बता रहे इन लोगों ने बताया कि हम समीर वानखड़े के समर्थन में खड़े हुए हैं. वो एक अच्छा काम कर रहें हैं, साथ ही नवाब मलिक द्वारा उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं.

दिल्ली: 27 अक्टूबर से ”पटाखे नहीं दीया जलाओ” अभियान की होगी शुरुआत

 

दरअसल उन पर आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी थी. 18 करोड़ में बात फाइनल हुई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपए वानखेड़े खुद रखते. अब इन आरोपों के बीच वे दिल्ली पहुंचे. उनके खिलाफ आंतरिक जांच भी शुरू हो गई है. इधर उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि वे किसी समन पर दिल्ली नहीं आए हैं, बल्कि निजी काम से आए हैं. समीर वानखड़े दिल्ली पहुंचे हुए हैं और आज वह एनसीबी प्रमुख एस एन प्रधान से मुलाकात करेंगे.

Cruise drugs case: रिश्वत मांगने के आरोपों के बीच फंसे NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा- निजी काम से आया हूं

उनके समर्थन में आए लोगों ने कहा कि यदि उन पर कोई जांच होती है, तो उन्हें क्लीन चिट मिलेगी. वहीं समीर के पिता का नाम बदल दाऊद लिखवा दिया है, जो गलत है. अधिकारी समीर शिद्दत से अपना काम कर रहें है, उनकी कोशिश है कि ड्रग फ्री कंट्री बने. दरअसल अभिनेता शारूख खान के बेटे आर्यन खान के ऊपर ड्रग मामले पर जांच जारी है. ऐसे में इस मामले पर लगातार राजनीति भी हो रही है.

BSF के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर पंजाब सरकार और केंद्र के बीच घमासान, CM चन्नी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सिद्धू हुए शामिल

 

समीर वानखेड़े के ही एक गवाह प्रभाकर सैल ने ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. ऐसे में अपनी साख बचाते हुए एनसीबी ने मामले में इंटरनल इन्‍क्‍वायरी यानी आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं. एनसीबी के 3 अध‍िकारियों की एक टीम मंगलवार को दिल्‍ली हेडक्‍वार्टर से मुंबई रवाना होगी. यह टीम समीर वानखेड़े पर लगे ‘भ्रष्‍टाचार’ के आरोपों की जांच करेगी. इस तीन सदस्‍यीय टीम की अगुवाई डीडीजी ज्ञानेश्‍वर सिंह करेंगे, जबकि उनके साथ दो इंस्‍पेक्‍टर स्‍तर के अध‍िकारी होंगे.

दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर शख्स के बैग से महंगे मोती और रत्न बरामद

 

समीर वानखेड़े ने कहा कि केस को भटकाने की कोश‍िश हो रही है. कोर्ट में समीर वानखेड़े ने कहा कि ड्रग्‍स केस की जांच को प्रभावित किया जा रहा है. उनकी छवि को खराब करने की कोश‍िश की जा रही है. समीर वानखेड़े ने यह भी कहा कि उन्‍हें धमकी मिल रही है, डराया जा रहा है. समीर वानखेड़े के मुताबिक, कुछ लोग केस से जुड़े गवाहों को भी प्रभावित कर रहे हैं. वहीं नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने का भी आरोप वानखेड़े पर लगाया है. उनके नाम को समीर दाऊद वानखेड़े बताया है. इधर समीर वानखेड़े के पिता को इस मामले में सामने आना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरा नाम जन्म से ज्ञानेश्वर वानखेड़े है. समीर वानखेड़े के पत्नी क्रांति ने भी अपने पति के ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है.