shankaracharya avimukteshwaranand On Religious Education: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धार्मिक शिक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने सवाल क‍िया है कि जब मुस्‍ल‍िम (Muslim) अपनी धार्मिक श‍िक्षा (Religious Education) मदरसे (Madrasa) पढ़ा सकते हैं तो ह‍िंदू (Hindu) अपने बच्‍चों को धर्म की श‍िक्षा क्‍यों नहीं दे सकते?

कांग्रेस का मुगल प्रेमः इस मुस्लिम सांसद ने मुगलों को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- BJP कुछ भी कर ले, वो इतिहास से नहीं मिटने…- Mughal Love of Congress

शंकराचार्य ने कहा कि हुंदुओं के धार्मिक शिक्षा नहीं देने के कारण ही धर्मांतरण हो रहा है, क्‍योंकि ह‍िंदू अपने धर्म को जानते ही नहीं हैं। शंकराचार्य ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जो लोग खुद को ह‍िंदू नेता कहते हैं, उन्‍होंने भी आजतक धारा 28 (1)में कोई संशोधन नहीं क‍िया है।

Rahul Gandhi On ED Raid: राहुल गांधी के घर ईडी मारने वाली है रेड, जानिए कांग्रेस नेता ने क्यों किया ये सनसनीखेज दावा, कहा- ‘चाय-बिस्कुट मैं खिलाऊंगा, कर रहा हूं इंतजार’

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने एक वीड‍ियो में कहा, ’28 (1), जो अल्‍पसंख्‍यक हैं, वो अपने मदरसों में अपने बच्‍चों को धर्म की श‍िक्षा दे सकते हैं। वहीं ह‍िंदू के गुरुकुल तो अंग्रेजों के समय ही तोड़ द‍िए गए और स्‍कूलों में हम अपने बच्‍चों को धर्म की श‍िक्षा नहीं दे सकते। आपने अपने बच्‍चों की धर्म श‍िक्षा बंद करवा दी। ये क‍िसने क‍िया, धर्माचार्यों ने क‍िया या राजनेताओं ने क‍िया?’ जो ह‍िंदू नेता कहते हैं, हम हिंदू नेता हैं, उन्‍होंने भी आजतक इस कानून में संशोधन नहीं क‍िया। 100 से ज्‍यादा संशोधन भारत के संव‍िधान में अब तक हुए हैं, लेकिन ह‍िंदू राज करने वाले नेताओं ने भी कभी 28 (1) का संशोधन नहीं क‍िया कि सब को धर्म की श‍िक्षा देने की छूट है।

Rahul Gandhi Caste: इस पंडित ने राहुल गांधी की जाति को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्या है गोत्र?

वो सबको मुसलमान बना देंगे…
शंकराचार्य ने आगे कहा, ‘जो ह‍िंदू बच्‍चा अपने धर्म को जानता ही नहीं है, वो क्‍या करेगा। अदना सा मुसलमान भी होगा न तो उसे अरबी, फारसी और ऊर्दू जानता होगा, लेकिन हमारा ह‍िंदू, वो संस्‍कृत जानता है? उसका सारा साह‍ित्‍य संस्‍कृत में है, तो वो कहां से जानेगा। अब कहते हैं, ‘गजवा-ए-ह‍िंद’ हो जाएगा। वो लोग मुह‍िम चला रहे हैं कि सब को मुसलमान बना देंगे। वो बना ही देंगे क्‍योंकि वो अपने ग्रंथ पढ़-पढ़कर धार्म‍िक तर्क देना जानते हैं और हमारा बच्‍चा उनका जवाब जानता ही नहीं। ऐसी स्‍थ‍िति में जब भी बातचीत होगी, वो कमजोर पड़ जाएगा। उसे लगेगा कि हमारा धर्म कमजोर है. उसे ये नहीं पता कि हमारा धर्म तो बहुत मजबूत है पर मैं तो उसका ज्ञान न होने के कारण कमजोर पड़ रहा हूं।

राष्‍ट्रपति मैक्रों ने खेल मंत्री को किया KISS: भरी महफिल में मंच पर सबके सामने बांहों में भरकर किया किस, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल- Emmanuel Macron KISS

क्‍या है भारतीय संविधान की धारा 28(1) 

ये धारा विशेष रूप से शैक्षिक संस्थानों में धार्मिक शिक्षण से संबंधित है। इस धारा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों में धर्म संबंधित शिक्षा नहीं दी जाए। धारा 28(1) के अनुसार: ‘किसी भी शैक्षिक संस्थान को जो सरकारी सहायता प्राप्त करती है, उस संस्थान में किसी भी धर्म, पंथ, जाति या भाषा के धार्मिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से नहीं पढ़ाया जा सकता है। इसका उद्देश्य सभी धर्मों के प्रति समान सम्मान बनाए रखना है और धार्मिक भेदभाव को रोकना है।

राहुल गांधी बनेंगे अगले प्रधानमंत्री… मशहूर लेखक चेतन भगत के दावे ने कांग्रेस को किया खुश तो BJP को दे गया गम – Chetan Bhagat

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H