Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कल सोमवार 28 अप्रैल को ताड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, ताड़ी एक प्राकृतिक उत्पाद है और इसे शराब की श्रेणी में नहीं रखना चाहिए. गौरतलब है राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष ने हालही में यह ऐलान किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो वह ताड़ी पर से प्रतिबंध हटा देंगे.
चिराग ने ताड़ी को बताया प्राकृतिक उत्पाद
तेजस्वी के इस बयान पर चिराग पासवान ने जवाब देते हुए कहा कि, मैंने कई बार कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी के तौर पर मेरी पार्टी राज्य में सरकार का समर्थन कर रही है, लेकिन वह यहां शासन का हिस्सा नहीं है. मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि ताड़ी एक प्राकृतिक उत्पाद है और इसे शराब नहीं माना जाना चाहिए.
पासवान वोटरों को साधने की कोशिश
बता दें कि ताड़ी का व्यवसाय राज्य में परंपरागत रूप से पासवान समुदाय से जुड़ा रहा है. वहीं, चिराग को पासवानों का नेता कहा जाता है. यही वजह है कि उन्होंने तेजस्वी के बयान का समर्थन करते हुए यह बयान दिया है. गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले तेजस्वी ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर पासवान समाज से जुड़े वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, अब चिराग ने भी उनकी बयान का समर्थन किया है. हालांकी नीतीश सरकार पर इसे लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
ताड़ी पर तेजस्वी यादव का बयान
बता दें कि बीते 27 अप्रैल को अखिल भारतीय पासी संघ द्वारा आयोजित “ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया था. आयोजन में तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे और पासी समाज के लोगों के साथ संवाद किया था.
इस दौरान तेजस्वी ने कहा था कि, गरीबों के मसीहा लालू जी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए ताड़ी को टैक्स फ्री किया था, जिसकी बदौलत ताड़ी व्यवसाय में वृद्धि हुई और पासी समाज में संपन्नता आई. लालू जी के द्वारा टैक्स फ्री किये गए पासी समाज के ताड़ी उद्योग को एक झटके में नीतीश सरकार ने गैरकानूनी घोषित कर पूरी जाति को मुजरिम बना दिया. साथ ही उन्होंने घोषणा की की उनकी सरकार बनने पर वह राज्य में ताड़ी पर से लगे प्रतिबंध को हटा देंगे.
ये भी पढ़ें- Samrat Choudhary News विपक्ष को जवाब देने के लिए डाटा तैयार कर रही नीतीश सरकार, सम्राट चौधरी ने किया बड़ा खुलासा!
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें