मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. उच्च शिक्षा उत्कृष्ट संस्थान, भोपाल के व्यवसाय प्रबंधन और प्रशासन विभाग द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय फैस्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवान दास सबनानी शामिल हुए.

डायरेक्टर प्रवेश अग्रवाल ने बताया की 11 और 12 मार्च को अंतरराष्ट्रीय फैर्स्ट आयोजित किया जा रहा है. जिसका नाम वर्चस्व 2024 है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीबीए और कॉमर्स के विद्यार्थी ने मिलकर एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया है. जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों का अकाउंटिंग, टैक्स और इंटरनेशनल ट्रेड के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने के लिए भोपाल के 8 विश्वविद्यालय की विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है. बड़ी संख्या में इन 8 विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और शिक्षक यहां उपस्थित हुए हैं. यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है, इसलिए हमने इस कार्यक्रम में श्रीलंका और ओमान के विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया है. उनके व्यक्तित्व से हमारे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.

मुझे पूरा विश्वास है कि यह आयोजन हमारे विद्यार्थियों के लिए काफी बेहतर प्लेटफार्म बनेगा. हमारे संस्थान के विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H