Justice Shekhar Yadav: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश देने की मांग 13 वकीलों ने की है। देश के सीजेआई संजीव खन्ना (CJI Sanjiv Khanna) को पत्र लिखकर 13 वकीलों ने की है। शुक्रवार (17 जनवरी) को सुप्रीम कोर्ट के 13 वरिष्ठ वकीलों ने उनके खिलाफ चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को पत्र लिखा है। इस पत्र में CJI से अनुरोध किया गया है कि वह CBI को जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दें।

नाम- शाहिद, उम्र-25 से 30 वर्ष….सैफ अली खान पर हमले में गिरफ्तार शख्स की आ गई जन्मकुंडली!, 5 घरों में पहले भी लगा चुका था सेंध

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव ने एक कार्यक्रम में मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही थी। इसके बाद से ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज विवादों में हैं।

’70 मिनट’ का रहस्यमय राजः सैफ अली खान पर हमला करने वाले को 55 घंटे से ढूंढ रहीं मुंबई पुलिस की 35 टीमें, 5 अनसुलझे सवाल से आखिर कब हटेगा पर्दा?

वकीलों ने पत्र में लिखा कि यह व्यापक रूप से रिपोर्ट किया गया है कि 8 दिसंबर, 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के पुस्तकालय परिसर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश, जस्टिस शेखर यादव ने अपना संबोधन भी दिया। उनके भाषण में ऐसी टिप्पणियां शामिल हैं जो असंवैधानिक और एक न्यायाधीश द्वारा ली गई पद की शपथ के विपरीत हैं।

New Income Tax Bill: बजट सत्र में मोदी सरकार लाएगी न्यू इनकम टैक्स बिल! जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

अपने पूरे संबोधन में, ‘हमारी गीता’ और ‘आपकी कुरान’ का जिक्र किया। इसमें न्यायाधीश खुले तौर पर खुद को एक धार्मिक समुदाय के साथ जोड़ते हैं जबकि दूसरे को बेहद अपमानित करते नजर आते हैं। मुसलमानों को संदर्भित करने के लिए उनके द्वारा ‘कठमुल्ला’ शब्द का उपयोग बहुत अपमानजनक और परेशान करने वाला है। अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के 13 वकीलों ने उनके खिलाफ CJI को पत्र लिखकर स्वतः संज्ञान लेने और कार्रवाई के निर्देश देने का अनुरोध किया है।

‘हैवान’ मम्मी-पापाः नाबालिग बेटी को ‘वेश्यावृत्ति’ के धंधे में धकेला, सेक्स के दौरान बनाते थे उसका गंदा Video, इस बच्ची की कहानी आपको रुलाएगी, आपसे सवाल करेगी- बेटियां मां-बाप के ‘आंचल’ में भी नहीं तो फिर कहां सेफ?

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला 8 दिसंबर 2024 का है। इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में विश्व हिंदू परिषद के लीगल सेल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में जस्टिस यादव ने मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे। कार्यक्रम में शेखर यादव ने UCC बिल के पक्ष में बोलते हुए मुस्लिमों को टारगेट किया था। धीरे-धीरे उनके लफ्ज बिगड़ते गए और उन्होंने मुस्लिमों को ‘कठमुल्ला’ तक कह डाला था। जस्टिस शेखर ने कहा था, ‘हिंदुस्तान में रहने वाले बहुंसख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा। कानून तो भैया बहुसंख्यक से ही चलता है, यह जो कठमुल्ला है, यह सही शब्द नहीं है। लेकिन कहने में परहेज भी नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है। घातक है, देश के खिलाफ है। जनता को भड़काने वाले लोग हैं।

‘बलात्कारी’ सैप जवान: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में युवती से रेप, प्रेमी का इलाज करवाने पहुंची थी पड़िता- RIMS Rape Case

सुप्रीम कोर्ट मुख्य न्यायधीश ने मांगा था स्पष्टीकरण

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश अरूण भंसाली ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में जस्टिस शेखर यादव ने कहा था कि उनके बयान से न्यायिक व्यवस्था के किसी भी सिद्धांत का उल्लंघन नहीं हुआ है।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m