कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी. इस सजा के कारण उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल जज द्वारा मामले में अधिकतम दो साल की सजा देने के आदेश पर भी सवाल उठाया. इसे लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है. भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए.”
वहीं सपा महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”श्री राहुल गांधी जी पर मानहानि के मुकदमे में सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय का फैसला स्वागतयोग्य है. यह फैसला सत्य, न्याय और लोकतंत्र के पक्ष में है. यह फैसला भाजपा की अलोकतांत्रिक दृष्टि, जन आकांक्षा के दमन की नीति और षड्यंत्रों के कुचक्र पर जोरदार प्रहार है. सत्यमेव जयते!”
सपा नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”निचली अदालत द्वारा दिए गए राहुल गांधी जी की सजा व सदस्यता समाप्ति पर रोक लगाने सम्बन्धी मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करता हूं. इस निर्णय से जहां एक ओर राहुल गांधी जी को न्याय मिला वहीं दूसरी ओर देश की जनता का सर्वोच्च न्यायालय के प्रति सम्मान व विश्वास और भी मजबूत हुआ. इस निर्णय से न केवल लोकतंत्र की जीत हुई, अपितु हिटलर शाही, तानाशाही व लोकतंत्र को कुचलने वाले लोगों के गाल पर करारा चांटा भी लगा.”
इसे भी पढ़ें: Crime News : चिकन खाने के बाद बदमाशों ने नहीं दिए पैसे, दुकानदार ने मांगा तो गोली मारकर की हत्या
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक