फिल्मों को समाज का आईना कहा जाता है और उन्हें रचनात्मक लिहाज से कुछ छूट भी मिलती है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ‘हमारे बारह’ फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. कोर्ट का कहना है कि उच्च न्यायालय का आदेश आने तक इस फिल्म को रोक कर रखा जाए.
मूवी के खिलाफ उच्च न्यायालय से लेकर शीर्ष अदालत तक अर्जी दाखिल हुई थी, जिसमें कहा गया कि यह फिल्म इस्लामिक मान्यताओं को गलत ढंग से दिखाती है. इसके अलावा इसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं का भी गलत चित्रण है. महिलाओं को लेकर इसमें ऐसा दिखाया गया है कि जैसे उन्हें कोई अधिकार ही नहीं हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है, जिस पर ऐतराज है.
फिल्म की स्टार कास्ट में मनोज जोशी ,अन्नू कपूर और पारितोष त्रिपाठी हैं. फिल्म के लीड स्टार अन्नू कपूर ही हैं, जो मंजूर अली खान संजरी नाम के शख्स का रोल कर रहे हैं. फिल्म की कहानी के अनुसार मंजूर अली की पत्नी प्रेग्नेंट होती है. इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ जाती है. महिला पहले भी कई बच्चों को जन्म दे चुकी होती है, लेकिन पति मंजूर अली की जिद पर वह फिर प्रेग्नेंट हो जाती है. उसकी सौतेली बेटी अलफिया से यह देखा नहीं जाता तो वह अदालत में मामला उठाती है.
यह फिल्म मुस्लिम समाज में पितृसत्तात्मक व्यवस्था की बात करती है. इसके अलावा पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कम आजादी का सवाल भी उठाया गया है. इसके अलावा तेजी से बढ़ती आबादी और उससे होने वाली समस्याओं पर भी यह फिल्म बात करती है. इस फिल्म में ऐक्टिंग करने वाले मनोज जोशी कहते हैं, ‘मैं तो एक कलाकार हूं. मैंने इस फिल्म में काम किया है, लेकिन कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. मैं साफ कहूंगा कि यह फिल्म किसी धर्म को टारगेट नहीं करती. आज देश में महिलाओं के सम्मान की बात हो रही है. किसी भी समाज में महिलाओं को अपमानित करके नहीं रखा जा सकता.’
फिल्म परिवार के साथ देखने लायक
वह फिल्म का बचाव करते हुए मनोज जोशी कहते हैं, ‘एक महिला कोई ऑब्जेक्ट नहीं है. उसका सम्मान होना चाहिए. ऐसा भारत में हो रहा है. यह फिल्म अशिक्षा ,महिला सम्मान, बेरोजगारी और सशक्तीकरण पर बात करती है. आबादी बढ़ने का भी अहम पहलू है. इसलिए सभी लोगों को अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखनी चाहिए.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक