दिल्ली. बेहद चर्चित केरल के लव जिहाद केस में सर्वोच्च न्यायालय ने हादिया उर्फ अखिला अशोकन की शादी को मान्यता देते हुए उसका स्टेटस बरकरार रखा है.
सर्वोच्च न्यायालय ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया. केरल हाईकोर्ट ने हादिया उर्फ अखिला के निकाह को रद्द कर दिया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. इस फैसले ने देश में काफी तूफान मचाया था क्योंकि हिंदूवादी संगठन इसे लव जिहाद का मामला बता रहे थे औऱ उनका कहना था कि अखिला को बहला-फुसलाकर उसके साथ निकाह किया गया है.
अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद हादिया अपने पति शफी के साथ रह सकेंगी. दरअसल हादिया पहले हिंदू थी और उनका नाम अखिला अशोकन था लेकिन उन्होंने बकायदा इस्लाम में खुद को परिवर्तित कर अपने प्रेमी शफी के साथ शादी कर ली थी.