नई दिल्ली . कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने अहम फैसला दिया है. सीजेआई ने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए वकील अदालतों में वर्चुअली तरीके से पेश होने के लिए स्वतंत्र हैं.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वकीलों को सुनने का इच्छुक है. अदालत वकीलों को ‘हाईब्रिड मोड’ (परिसर में या ऑनलाइन माध्यम से) से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘हम आपकी दलीलें वीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिए सुन सकते हैं.’ देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने ये फैसला लिया है.

24 घंटे में चार हजार से ज्यादा केस बढ़े

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित पाए गए. ये पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है. इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है. एक्टिव केस का मतलब ऐसे मरीज, जिनका अभी इलाज चल रहा है.