Supreme Court On Judicial Reform Petition: सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक सुधार की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। देश के शीर्ष न्यायालय ने न्यायिक सुधारों की मांग वाली एक जनहित याचिका (PIL) को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार दिया। CJI सूर्यकांत ने कमलेश त्रिपाठी की याचिका पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी याचिकाएं कैमरे के सामने खड़े होने के लिए नहीं, बल्कि देशहित में होनी चाहिए। उन्होंने न्यायिक सुधारों की व्यावहारिकता पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। कोर्ट ने कहा यह पब्लिसिटी स्टंट के लिए याचिका दायर की गई है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक सुधार की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका पर सख्त टिप्पणी करते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया।

याचिका पर सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि आप देश का बदलाव चाहते हैं? आपको इस तरह से याचिका दायर करने की कोई जरूरत नही है। आप एक पत्र लिखकर मुझे भेज दीजिए। हम देख लेंगे। सीजेआई ने कहा कि आप लोग बाहर जाकर कैमरामैन के सामने खड़े होने के लिए याचिका मत डालिए। सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि आप कह रहे है, एक साल में हर कोर्ट फैसला करे। ऐसी कितनी कोर्ट चाहिए. उन्होंने कहा कि आपको अंदाजा है कि इसके लिए देश में कितना कोर्ट चाहिए। इतना कोर्ट कहा से आएगा। सीजेआई ने कहा कि आप देश की न्यायपालिका में बदलाव चाहते हैं तो आपको ऐसे PIL डालने की जरूरत नहीं है। आप बस एक पत्र लिखकर मुझे भेज दीजिए।

जांच एजेंसियां भी काम किया करती हैंः सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका में केस को एक टाइम लिमिट में निपटाने की मांग की गई है। कोर्ट ने कहा कि आपको यह भी समझना होगा कि कोर्ट और केस के बीच में जांच एजेंसियां भी काम किया करती हैं। हम हर दिन जांच अधिकारी से जांच के बारे में नहीं पूछ सकते हैं। एक साल में हर केस का फैसला देने के लिए आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कितने कोर्ट की जरूरत होगीष ऐसी मांगों के लिए याचिका दायर नहीं की जानी चाहिए. ऐसी याचिकाएं दायर करके न तो आप अपना समय बर्बाद करें और न ही कोर्ट का समय बर्बाद करें।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m