नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट, डीटीएच और नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार को फ्री करने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि क्या आप कुछ भी दाखिल कर देंगे ? मनोहर प्रताप नाम के वकील ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया था.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से इस समय लोग सबसे ज्यादा समय इन्हीं पर बिता रह है. घर में बैठे-बैठे लोगों द्वारा मोबाइल पर ऑनलाइन मूवी देखना, गेम खेलना और अपने दोस्तों से बातचीत करने में लगे है. जिससे इंटरनेट की खपत अधिक हो रही है. यही वजह है कि मनोहर प्रताप नाम के वकील ने लॉकडाउन के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट, फ्री डीटीएच और फ्री नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम को फ्री करने की मांग की थी. इसे लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसे खारिज कर दिया गया है.