Supreme court On Nishikant Dubey & Manoj Tiwari: देश की शीर्ष न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी को देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) में जबरन घुसने के मामले में बड़ी राहत दी है। 2 जजों की बेंच ने दोनों बीजेपी सांसदों खिलाफ झारखंड सीआईडी की तरफ से की रही जांच रद्द करने के झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत केस बनता है। इस एक्ट का मामला DGCA को देखना होता है। इस केस से झारखंड सरकार की सीआईडी का कोई लेना-देना नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘धमकी’ दी, कहा- ज्यादा खुश मत होना, ऐसा अंजाम होगा कि…’, मची खलबली

सिनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने कहा कि हालांकि झारखंड पुलिस अपने पास उपलब्ध सामग्री देवघर एयरपोर्ट में कथित तौर पर जबरन घुसने और विमान उड़ाने का दबाव बनाने के मामले में DGCA (नागरिक उड्डयन निदेशालय) को दे सकती है। अगर DGCA चाहे तो इसके आधार पर कार्रवाई कर सकता है।

सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को अब मिला इनाम, कहा था- पैसा जान से बढ़कर नहीं, जज्बे की चारों तरफ हुई थी तारीफ

बता दें कि झारखंड पुलिस ने सितंबर 2022 में दर्ज केस में यह आरोप लगाया था कि झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 31 अगस्त 2022 को देवघर एयरपोर्ट पर जबरन घुसे। उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के लोगों पर दबाव बनाया कि वह रात में ही उनका विमान उड़ने दें, जबकि देवघर एयरपोर्ट पर यह सुविधा नहीं थी।

Planetary Parade 2025: आज से शुरू हो रहा ‘प्लैनेट परेड’, आसमान में एकसाथ सात ग्रह आएंगे नजर, इस बार चुके तो 396 अरब साल बाद मिलेगा मौका, तब शायद हमारी गलैक्सी भी न रहे!

हाईकोर्ट ने भी झारखंड पुलिस को दिया था झटका

13 मार्च 2023 को झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड पुलिस की एफआईआर को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई को दुर्भावना भरा कहा था। हाईकोर्ट ने कहा था कि मामला पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता ही नहीं है। सांसदों पर केस दर्ज करने से पहले सक्षम ऑथोरिटी से अनुमति भी नहीं ली गई। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची झारखंड सरकार की अपील पर अब जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने फैसला दिया है।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m