Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका (Abhay Shreeniwas Oka) एक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के रूम के भीतर अनुशासनहीनता को लेकर वकील पर भड़क गए। जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि अगर कोर्ट के भीतर ऐसा ही माहौल रहा तो मैं सारी फाइलें फेंक दूंगा। हम भी हाई कोर्ट में रह चुके हैं। जस्टिस अभय एस ओका के सुनवाई के दौरान इस तरह भड़कने पर वकीलों की हालत खराब हो गई। इसके बाद अपनी-अपनी दलीलें देनी शुरू कर दीं।

पुणे बस रेप केस के दरिंदे की गर्लफ्रेंड का सनसनीखेज खुलासा, बोली- ‘वो मेरी दोस्तों के साथ भी…’, रेपिस्ट के माता-पिता से भी फूछताछ कर रही पुलिस

जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि कोर्ट के भीतर अनुशासनहीनता देख-देख कर वह तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब एक नियम बनना चाहिए ताकि एक समय एक ही समय में वकील लगातार बहस न करें।

मम्मी! पापा हम दोनों के साथ गंदा काम करते हैं… 56 साल के पिता ने दो बेटियों का कई बार रेप किया, गर्भवती हुई तो अबॉर्शन भी करवाया, पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ…?

दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान कई वकील एक साथ बोलने लगे और अपनी-अपनी दलीलें देनी शुरू कर दीं। कोर्ट का माहौल देखते हुए जस्टिस ओका ने सभी वकीलों से शांत रहने को कहा और बारी-बारी से दलीलें देने की बात कही। इसके बावजूद भी वकील शांत नहीं हुए, जिसपर जस्टिस गुस्सा हो गए।

‘ममता बनर्जी नमक हराम…,’ अधीर रंजन चौधरी का TMC सुप्रीमो पर कटाक्ष

उन्होंने गुस्से में कहा, “अगर कोर्ट के भीतर ऐसा ही माहौल रहा तो मैं सारी फाइलें फेंक दूंगा। अब एक नियम लागू होने चाहिए कि अगर एक ही समय में वकील लगातार बहस करते रहेंगे तो उनकी फाइलें फेंक देंगे। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस एस ओका ने कहा, “इस तरह की अनुशासनहीनता सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में देखने को मिलता है। मैं कर्नाटक और बॉम्बे हाई कोर्ट में भी रह चुका हूं, लेकिन वहां इस तरह कभी देखने को नहीं मिला।

झारखंड में दुर्लभ बच्चे का जन्म, दो पैरों की जगह ‘पूंछ’ जैसी संरचना, वजन भी मात्र 1.5 किलोग्राम

अनुशासनहीनता बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगा

जस्टिस अभय एस ओका ने कहा कि वह इस तरह की अनुशासनहीनता देख-देख कर तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, “कोर्ट के भीतर रोज अनुशासनहीनता देखने को मिल रहा है। हम वकीलों ने पूछते रहते हैं कि वे किसके लिए पेश हो रहे हैं, लेकिन वकील कोई जवाब नहीं देते हैं।

10th Board Exam Cheating Video: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में दीवार फांदकर छात्रों को पकड़ाई जा रही चिट, इधर 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक

पहले भी जता चुके हैं नाराजगी

यह पहला मामला नहीं है जब जस्टिस एस ओका वकीलों पर गुस्सा हुए हों। इससे पहले भी कई मामलों में वकीलों की ओर से झूठे बयान दिए जाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। सितंबर 2024 में जस्टिस एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा था कि उनके सामने कई ऐसे मामले आए हैं, जिसमें झूठी दलीलें दी गई हैं।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m