नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर जारी है. कई राज्यों में वैक्सीन और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. कोरोना मरीजों को बेड भी नहीं मिल पा रहा है. कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के एक्टिव केस आ रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड कोरोना संक्रमित
दरअसल, देश में चल रहे कोरोना संकट के प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई कर रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना प्रबंधन पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. साथ ही उनके स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
डीवाई चंद्रचूड के स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बुधवार को जस्टिस चंद्रचूड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जस्टिस चंद्रचूड़ के स्टाफ का एक सदस्य भी कोविड से संक्रमित मिला है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ आइसोलेशन में चले गए हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ का स्वास्थ्य ठीक है.
Supreme Court judge Justice DY Chandrachud tests positive for COVID-19.
Justice Chandrachud is currently heading the Bench which is hearing the suo motu case concerning management of COVID-19 issues by government.
I pray for his speedy recovery.
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) May 12, 2021
बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटें के अंदर देश में संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4200 लोगों की मौत हुई है. ऐसा पहली बार है, जब देश में एक दिन में 4200 लोगों ने जान गंवाई है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक