नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर जारी है. कई राज्यों में वैक्सीन और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. कोरोना मरीजों को  बेड भी नहीं मिल पा रहा है. कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन लाखों की संख्या में कोरोना के एक्टिव केस आ रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड कोरोना संक्रमित

दरअसल, देश में चल रहे कोरोना संकट के प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई कर रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कोरोना प्रबंधन पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. साथ ही उनके स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

डीवाई चंद्रचूड के स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बुधवार को जस्टिस चंद्रचूड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जस्टिस चंद्रचूड़ के स्टाफ का एक सदस्य भी कोविड से संक्रमित मिला है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ आइसोलेशन में चले गए हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ का स्वास्थ्य ठीक है.

बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटें के अंदर देश में संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4200 लोगों की मौत हुई है. ऐसा पहली बार है, जब देश में एक दिन में 4200 लोगों ने जान गंवाई है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक