नई दिल्ली। NEET-UG और JEE (Mains) परीक्षा के आयोजन को लेकर छह गैर भाजपाशासित राज्यों के मंत्रियों की ओर से संयुक्त रूप से दाखिल पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इंकार कर दिया.

NEET-UG और JEE (Mains) की परीक्षा कोरोना काल में आयोजित किए जाने को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में अडिग है. इस संबंध में मंत्री अमरजीत भगत सहित छह अन्य राज्यों के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा 17 अगस्त को सुनाए गए फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनने से ही इंकार कर दिया है.