दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा टालने से इन्कार कर दिया है। ये परीक्षा इस रविवार यानि चार अक्टूबर को होने वाली है।
दरअसल, देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस परीक्षा को टालने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने केंद्र से ऐसे अभ्यर्थियों को एक और मौका देने पर विचार करने को कहा जो महामारी की वजह से अपने अंतिम अवसर का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के जजों की पीठ ने इस साल की परीक्षा को 2021 की परीक्षा में मिलाने के अनुरोध पर भी विचार करने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि इसके व्यापक प्रभाव होंगे। पीठ उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें परीक्षा दो-तीन महीने टालने की मांग की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा परीक्षा टालने से इंकार करने पर ये परीक्षा चार अक्टूबर को अपने तय समय से होगी।