कुंदन कुमार/पटना: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह के पुत्र कन्हैया प्रसाद ने पटना के विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया है. दरअसल, करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में अभियुक्त बनाए गए कन्हैया प्रसाद जदयू विधान परिषद के पुत्र हैं. उनके खिलाफ वर्ष 2022 में ही मामला दर्ज किया था. 

जेल भेजे जाने का आदेश

अवैध बालू खनन को लेकर यह मामला दर्ज हुआ था. इससे पहले भी कन्हैया प्रसाद एक बार जेल गए थे, लेकिन हाई कोर्ट ने वर्ष 2024 में उनको जमानत दिया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने उनके जमानत याचिका को खारिज किया है. उसके बाद कन्हैया प्रसाद ने कल आत्मसमर्पण किया और अदालत ने उन्हें 4 मार्च 2025 तक न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजे जाने का आदेश दिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व मध्य रेल में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, महाप्रबंधक ने दिए सख्त निर्देश