आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल को मेडिकल मदद दी जा रही है पर ऐसे लग रहा है कि पंजाब सरकार ऐसा नहीं कर रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार कल रिपोर्ट पेश करे। कोर्ट के इस आदेश के बाद आप सभी को पंजाब सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा कोर्ट की सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी होगी।
बता दें कि डल्लेवाल 32 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी स्थिति लगातार ही बेहद गंभीर होते जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है लेकिन वह अपने अनशन को तोड़ने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है। डॉक्टरों की माने तो उनका लगातार शरीर का हर अंग काम करना कम कर रहा है। अब उन्हें कमजोरी के कारण चक्कर भी आने लगे हैं और किसी भी वक्त उनका हार्ट फेल हो सकता है, वही किडनी फेल होने की भी संभावना बनी हुई है।
होगी वीडियो कॉन्फेंस से सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा- अगर वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है तो इसे सख्ती से निपटना चाहिए। किसी की जिंदगी दांव पर है, पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा। हम कल सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उसके बाद कोई आदेश देंगे। कोर्ट की पहली प्राथमिकता उनकी जिंदगी है।
- Raipur Crime News: बच्चे के पैदा होने के बाद मां ने तालाब के पास फेंकवा दिया अपना बच्चा !
- बेरोजगारी और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प, तो प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी का किया छिड़काव
- 73वें दिन अनशन पर डल्लेवाल, वीडियो जारी कर किसानों को भेजा संदेश
- SECL के रिटायर्ड कर्मचारी के घर लाखों की चोरी: अंदर मौजूद थे परिवार के सदस्य, तभी कमरे में घुस पेटी से चुरा ले गया जेवरात व नगदी
- अगर आपको भी बार-बार हो रही ये तकलीफ… तो हो सकते हैं ग्रह दोष, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये ज्योतिष उपाय…