
आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल को मेडिकल मदद दी जा रही है पर ऐसे लग रहा है कि पंजाब सरकार ऐसा नहीं कर रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार कल रिपोर्ट पेश करे। कोर्ट के इस आदेश के बाद आप सभी को पंजाब सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा कोर्ट की सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी होगी।
बता दें कि डल्लेवाल 32 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी स्थिति लगातार ही बेहद गंभीर होते जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है लेकिन वह अपने अनशन को तोड़ने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है। डॉक्टरों की माने तो उनका लगातार शरीर का हर अंग काम करना कम कर रहा है। अब उन्हें कमजोरी के कारण चक्कर भी आने लगे हैं और किसी भी वक्त उनका हार्ट फेल हो सकता है, वही किडनी फेल होने की भी संभावना बनी हुई है।

होगी वीडियो कॉन्फेंस से सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा- अगर वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है तो इसे सख्ती से निपटना चाहिए। किसी की जिंदगी दांव पर है, पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा। हम कल सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उसके बाद कोई आदेश देंगे। कोर्ट की पहली प्राथमिकता उनकी जिंदगी है।
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल
- होली से पहले बिहार में खूनी खेल, सनकी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को जान से मार डाला, परिवार में पसरा मातम