आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल को मेडिकल मदद दी जा रही है पर ऐसे लग रहा है कि पंजाब सरकार ऐसा नहीं कर रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार कल रिपोर्ट पेश करे। कोर्ट के इस आदेश के बाद आप सभी को पंजाब सरकार की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा कोर्ट की सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी होगी।
बता दें कि डल्लेवाल 32 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी स्थिति लगातार ही बेहद गंभीर होते जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है लेकिन वह अपने अनशन को तोड़ने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं है। डॉक्टरों की माने तो उनका लगातार शरीर का हर अंग काम करना कम कर रहा है। अब उन्हें कमजोरी के कारण चक्कर भी आने लगे हैं और किसी भी वक्त उनका हार्ट फेल हो सकता है, वही किडनी फेल होने की भी संभावना बनी हुई है।

होगी वीडियो कॉन्फेंस से सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा- अगर वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है तो इसे सख्ती से निपटना चाहिए। किसी की जिंदगी दांव पर है, पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा। हम कल सुनवाई के दौरान जगजीत डल्लेवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उसके बाद कोई आदेश देंगे। कोर्ट की पहली प्राथमिकता उनकी जिंदगी है।
- ‘भाजपा को सपा ने 24 में कमजोर किया, 27 में सत्ता से करेगी बाहर’, अखिलेश यादव का बड़ा दावा, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कहा ऐसा?
- लालची बेटे ने ली पिता की जान: बैंक अकाउंट में जमा पैसे की कर रहा था मांग, मना करने पर पीट-पीटकर की हत्या
- गया में मां हीराबेन के लिए पीएम मोदी करेंगे पिंडदान, रोड शो और जनसभा से बढ़ेगा चुनावी तापमान?
- Today’s Top News : Babylon Tower में आग लगने से ऑफिस और रेस्टोरेंट में कई लोग फंसे, महिला से गैंगरेप मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री के साथ 16 नक्सली गिरफ्तार, अल्टीमेटम के बाद भड़के NHM कर्मचारियों ने स्वास्थ्य भवन का किया घेराव… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- वंदे भारत पर फिर बरसे पत्थर, मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास गार्ड बोगी का शीशा टूटा, RPF ने दर्ज किया केस