कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को भड़काऊ वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रतापगढ़ी पर हुए FIR में कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कांग्रेस नेता पर गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में भड़काऊ वीडियो गाना पोस्ट करने के आरोप में FIR दर्ज कराई गई थी. सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 10 फरवरी को होगी. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarh) ने बीतें दिनों उन पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर गुजरात (Gujrat) हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी हाईकोर्ट ने FIR को निरस्त करने से इंकार कर दिया था.
दरअसल कांग्रेस नेता प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतापगढ़ी द्वारा अपलोड की गई 46 सेकंड की वीडियो क्लिप में जब वह हाथ हिलाते हुए चल रहे थे तो उन पर फूलों की वर्षा की जा रही थी और बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा था. गाने के बोल को लेकर आरोप है कि गाने के शब्द उत्तेजक, राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं.
समीर वानखेड़े केस: NCP नेता नवाब मलिक को राहत, मुंबई पुलिस दायर करेगी क्लोजर रिपोर्ट
गुजरात में 3 जनवरी को जामनगर के रहने वाले किशनभाई नंदा ने कांग्रेस नेता प्रतापगढ़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए प्रतिकूल आरोप, दावे) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इस केस को निरस्त करवाने के लिए इमरान ने गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने दलील दी कि उनका मकसद शांति और प्रेम को बढ़ावा देना था. प्रतापगढ़ी ने दावा किया कि एफआईआर का इस्तेमाल उन्हें परेशान करने के लिए किया गया है.
घूसखोर BCCL क्लर्क गिरफ्तार, CBI ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने राज्यसभा सांसद के लिए पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की दलीलें कुछ देर सुनने के बाद गुजरात सरकार और शिकायतकर्ता किशनभाई नंदा को नोटिस जारी कर दिया. जस्टिस ओका ने कहा कि इस याचिका पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी. तब तक पुलिस एफआईआर को लेकर अपनी कार्रवाई स्थगित रखे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक