नई दिल्ली। कोरोना की घातक होती दूसरी लहर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी है. केंद्र सरकार को भेजे नोटिस में ऑक्सीजन की आपूर्ति और आवश्यक दवाओं के मुद्दे पर जानकारी मांगी है. अदालत इस मामले की सुनवाई कल करेगी.

सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को कोरोना से निपटने के लिए एक राष्ट्रीय योजना बनाकर पेश करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोवि़ड-19 संबंधित मुद्दों पर छह अलग-अलग हाईकोर्ट में सुनवाई भ्रम पैदा कर सकती है. ऐसे में देश में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और टीकाकरण के तरीकों से जुड़े मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय नीति चाहता है. कोर्ट ने इस मामले में सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है.

तीन लाख से पार हुआ आंकड़ा

देश में गुरुवार को कोरोना के 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गयी बै. दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही अब तक इस महामारी की वजह से 1,84,657 लोगों की जान जा चुकी है.