दिल्ली HC के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Verma) के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने CJI की गठित 3 सदस्यीय टीम उनके बंगले में पहुंची है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की टीम जस्टिस वर्मा के दिल्ली के 30, तुगलक क्रिसेंट स्थित आवास के उस स्टोर रूम में गई जहां 500-500 से भरी अधजली बोरियां पाई गई थी. सुप्रीम कोर्ट की जांच टीम आरोपों की जांच के बाद सीजेआई संजीव खन्ना (Sanjiv Khanna) को रिपोर्ट देगी. इस रिपोर्ट के आधार पर चीफ जस्टिस आरोपी जज यशवंत वर्मा को लेकर फैसला लेंगे. 

Who is Saweety Boora? कौन हैं स्वीटी बूरा? जिसने अपने पति और भारतीय टीम पूर्व कप्तान के साथ की मारपीट, लगाए सनसनीखेज आरोप

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर कथित तौर पर 4-5 बोरों में जला हुआ कैश बरामद हुआ था, जिसके बाद दिल्ली HC के चीफ जस्टिस ने इसकी इन-हाउस जांच कराई थी. CJI ने बाद में इस मामले में 3 जजों की एक कमेटी बना दी.

बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट, सेना ने की आपात बैठक, मोहम्मद युनूस ने भागने की तैयारी तेज की

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच टीम में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस शील नागू, कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस अनु शिवरामन और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जी एस संधावालिया शामिल हैं. वहीं 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस वर्मा को उनके पैरेंट कोर्ट (इलाहाबाद हाईकोर्ट) वापस ट्रांसफर करने की सिफारिश का प्रस्ताव जारी किया.

Gold-Silver Investment: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, निवेश का सुनहरा मौका! जानिए कीमत…

गौरतलब है कि 20 और 24 मार्च 2025 को हुई कॉलेजियम के बैठकों में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट वापस भेजने की सिफारिश की है. कॉलेजियम के फैसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के फैसले के विरोध में बार एसोसिएशन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

‘हर वोट का कर्ज…’, बजट के बीच CM गुप्ता का शायराना अंदाज, बोलीं- दिल्ली की दीदी रेखा हूं, हर एक काम…

बता दें कि, 23 मार्च को भी दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को वापस इलाहाबाद भेजने की बात का इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने विरोध किया था. 23 मार्च को ही जस्टिस वर्मा से दिल्ली हाईकोर्ट ने कार्यभार वापस ले लिया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m