नई दिल्ली। अपने बयान को लेकर विवादोंं में आई नुपूर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शीर्ष अदालत ने नुपूर के खिलाफ देशभर में दर्ज सभी मामलों को दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है.

दरअसल, नुपूर के विवादास्पद बयान को लेकर उनके खिलाफ देशभर में FIR दर्ज की गई थी. इस पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट राहत मांगते हुए सभी मामलों को दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करने की अपील की थी. जिस पर बुधवार को जस्टिस कांत की बेंच ने नुपूर के खिलाफ सभी मामलों में सुनवाई दिल्ली में करने का आदेश दिया है.

दिल्ली पुलिस करेगी केस की जांच

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चूंकि यह अदालत पहले ही याचिकाकर्ता के जीवन और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे का संज्ञान ले चुकी है, हम निर्देश देते हैं कि नूपुर शर्मा के खिलाफ सभी प्राथमिकी को ट्रांसफर किया जाए और दिल्ली पुलिस को जांच के लिए जोड़ा जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने प्राथमिक रूप से FIR को रद्द करने की मांग की थी और एक विकल्प के रूप में उसने जांच के उद्देश्य से एक जांच एजेंसी को ट्रांसफर और क्लब करने की भी मांग की थी. हालांकि याचिकाकर्ता को प्राथमिकी रद्द करने के संबंध में वैकल्पिक उपाय करने के लिए 1 जुलाई 2022 को हटा दिया गया था. लेकिन उनके जीवन के लिए गंभीर खतरे के संबंध में बाद की घटनाओं को देखते हुए उसमें विचार किया जा सकता है.

महाराष्ट्र में दर्ज हुई थी पहली FIR

बता दें कि नुपूर के खिलाफ सबसे पहले महाराष्ट्र में FIR दर्ज हुई थी, इसके बाद पश्चिम बंगाल, राजस्थान और इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में TAX की चोरी ! डिप्टी CM ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग