रायपुर। कई सालों के बाद आख़िकार अनेक सुनवाई के बाद अध्योया में राम मंदिर विवाद पर फैसले का दिन, तारीख़ और समय तय हो चुका है. राम मंदिर को लेकर शनिवार को सुबह ठीक 10.30 बजे सुना देगा. इसे लेकर जानकारी दे दी गई. वहीं फैसले के मद्देनज़र देश भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. विशेषकर राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई में पुलिस सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर लिए हैं.
छत्तीसगढ़ माता कौशल्य का जन्मस्थली और राम का ननिहाल इसलिए यहाँ भी फैसले को लेकर यहाँ लोगों बड़ी बेकरारी है. पुलिस ने किसी भी अपात स्थिति निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है. छत्तीसगढ़ महेशा अपने सामाजिक सौहार्द के लिए देश में मिसाल कायम करने वाला राज्य है. छत्तीसगढ़ में हिंदू-मुस्लिम एकता का हमेशा कायम रही है. इसलिए जो भी फैसला आएगा उसका यहाँ की धरा के लोग स्वागत करने के लिए तैयार हैं.