बलौदाबाजार. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस परिवारों के समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में विशेष दरबार लगाकर पुलिस परिवार के समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत कर समस्यायें सुनी.
पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को अपनी समस्याओं के निदान के लिए न्यायालय की शरण न जाना पड़े इसके लिए जारी गाइड लाइन के मुताबिक बलौदाबाजार पुलिस परिवार की समस्याओं के निदान के लिए विशेष दरबार आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के पास जिले के विभिन्न थाना-चौकी से 31 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर अलग-अलग आवेदन दिया. इनमें से 29 आवेदक ने अपने स्थानांतरण को लेकर, 02 आवेदकों ने अन्य समस्याओं को लेकर निवेदन किया.
पुलिस परिवार की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इन आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सात आवेदन को उचित पाए जाने कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया. तीन आवेदन अन्य जिले में स्थानांतरण के लिए है, जिनका निराकरण हेतु वरिष्ट कार्यालय को भेजा जा रहा है. अन्य 19 आवेदन को समीक्षा उपरांत निर्णय लेने की बात पुलिस अधीक्षक ने कही. पुलिस अधीक्षक ने अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन-पत्रों का परीक्षण कर दो दिन के भीतर नियमानुसार निराकरण करने संबंधित शाखाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया.
पुलिस अधीक्षक ने विशेष दरबार के इस दौरान जिले में अतिशीघ्र सहकारी पुलिस बैंक खोले जाने की बात कही. इस बैंक में कर्मचारियों का एकाउन्ट जीरो बैलेंस में ही खोल दिया जाता है. साथ ही बहूत ही कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकेगा. इससे कर्मचारियों को किसी दूसरे बैंक का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा और उन्हें इलाज, शादी, घरेलू खर्च आदि के लिए आसानी से मदद मिल जाएगी. दरबार मे पुलिस मुख्यालय पुलिस कल्याण समिति ने भत्ते की राशि बढ़ाने , 03 स्तरीय प्रमोशन (आरक्षकों हेतु) पुरानी पेंशन योजना लागू करना एवं सप्ताहिक अवकाश जैसे 17 बिन्दु पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा कर सुझाव मांगे, जिन्हे वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है.
विशेष दरबार में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, डीएसपी मुख्यालय विनोद मिंज, एसडीओपी भाटापारा केबी द्विवेदी, एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी, एसडीओपी बलौदाबाजार राजेश जोशी, रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.