अभिषेक सेमर, तखतपुर. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को लेकर तखतपुर ब्लाक के अधिकारी अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जल जीवन मिशन का मकसद ही अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शुद्ध जल उपलब्ध कराना है. लेकिन इनमें भी कई बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. इस संबंध में तखतपुर एसडीएम सूरज साहू एक्शन मोड में नजर आए है. तखतपुर का अनुभाग संभालते ही तीन गांवों जैसे धवैहा, टिकरी, हरदी, ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया और जल जीवन मिशन में किए गए कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम के साथ ब्लॉक के लोक यांत्रिकी विभाग के अधिकारी सहित ठेकेदार मौके पर मौजूद रहे.

इस संबंध में एसडीएम सूरज कुमार साहू ने बताया कि आम लोगो के लिए जल बेहद ही महत्वपूर्ण है और जल के मिशन को पूरा कराना बेहद और शासन की योजना को अमलीजामा पहनाना हमारा कर्तव्य और दायित्व है. और हमने देखा है कि जल शुद्ध नही होने के कारण कई लोग दूषित पानी पीने को मजबूर होते है, लेकिन ऐसे समय मे ग्राम पंचायतों में शुद्ध जल नहीं मिलने की शिकायतें प्राप्त हुई थी, उसके संदर्भ में निरीक्षण किया गया. जो मातहत अधिकारी कर्मचारी है, उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए है कि समुचित अनुभाग के लोगो को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके.

इसे भी पढ़ें – BIG BREAKING : परसा कोल ब्लॉक के व्यपवर्तन स्वीकृति को निरस्त करने राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

  1. ग्राम धवैहा के सभी 44 परिवारों में सोलर युक्त जल प्रदाय योजना के माध्यम नल कनेक्शन प्रदाय किए गए/ स्थल भ्रमण के दौरान चालू हालत में पाए गए.
  2. ग्राम हरदी में टंकी युक्त जल प्रदाय का कार्य प्रगति पर पाया गया. जल जीवन मिशन के तहत 227 नग घरेलू नल दिए गए. निरीक्षण के दौरान चालू पाए गए. पानी टंकी का निरीक्षण किया गया एवं शीघ्र ही टंकी के माध्यम से जल प्रदाय का निर्देश दिया गया.
  3. निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तखतपुर को गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करने एवं निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य संपादन की समझाइश एवं पालन करने हेतु निर्देशित किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक