सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एसीबी की टीम ने पटवारी को कृषि जमीन का रकबा दर्ज करने के एवज में किसान से 4 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई उप पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू व एसीबी आरिफ हुसैन शेख के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के मार्गदर्शन में अंबिकापुर एसीबी की टीम ने की है.

जानकारी के मुताबिक 11 सितबंर को पीड़ित प्रेमसाय निवासी ग्राम पाठकपुर ने एसीबी इकाई अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराया था कि उसके कृषि जमीन से प्राप्त धान को सोसायटी में बेचने के लिए पटवारी से पंजीयन कराना होता है. पंजीयन फार्म में कृषि जमीन का रकबा दर्ज करने के एवज में पटवारी ग्राम पाठकपुर अनूप सिंहा ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. जिस पर 4 हजार रुपए में सहमति बनी है.

शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने पीड़ित को पैसे देने के लिए पटवारी अनूप (29 वर्ष) के पास भेजा. फिर प्लान के तहत एसीबी की टीम ने पटवारी को 4 हजार रुपए रंगे हाथों लेते आज गिरफ्तार कर लिया. पटवारी के खिलाफ धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है.