दिलशाद अहमद, सूरजपुर। नगर पालिका द्वारा निर्मित हाईटेक बस स्टैंड शॉपिंग कंपलेक्स मैं बनी दुकानों की नीलामी में लोगों ने उत्साह से भाग लिया लेकिन थर्ड जेंडर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों ने दुकान की नीलामी में हिस्सा नहीं लिया जिससे उनके कोटे की दुकानों की नीलामी नहीं हो सकी। प्रथम चरण की नीलामी में नगर पालिका को करीब 4:15 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई।

गौरतलब है कि तीन करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड परिसर में 49 दुकानों का निर्माण किया गया है। जिसकी नीलामी की प्रक्रिया 7 एवं 8 जनवरी को नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल एवं तहसीलदार नंदजी पांडेय की उपस्थिति में हाईटेक बस स्टैंड परिसर में ही अपनाई गई। नीलामी से पूर्व दुकानों का नियमानुसार आरक्षण चार्ट तैयार किया गया और नीलामी की प्रक्रिया के दौरान 2 दिनों में 32 दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस नीलामी से नगरपालिका को करीब सवा चार करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी।

इन 17 दुकानों को नहीं मिले खरीददार

हाईटेक बस स्टैंड परिसर में निर्मित शॉपिंग कंपलेक्स की 49 दुकानों में से 32 दुकानों की बोली लगाई गई लेकिन 17 दुकाने नीलाम नहीं हो पाई। जो दुकाने नीलाम नहीं हो पाई उनमें से अनुसूचित जनजाति वर्ग की 7, ओबीसी वर्ग की 2, अनारक्षित वर्ग की 4 और अनुसूचित जाति, तृतीय लिंग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महिला वर्ग के लिए आरक्षित दुकानों में से 1-1 दुकान शामिल है।

शेष दुकानों की दोबारा होगी नीलामी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का ने कहा कि नीलामी के दौरान शेष रह गई 17 दुकानों की नीलामी दोबारा की जाएगी, दुबारा नीलामी के लिए नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद तिथि का निर्धारण किया जाएगा।