सूरजपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आरबीसी के तहत 30 मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी. कलेक्ट्रेट स्तिथ जनसंवाद में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की मौजूदगी में 4-4 लाख के कुल 1 करोड़ 20 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया गया. इस दौरान मंत्री ने पीड़ित परिजनों से वार्ता कर हालचाल जाना. उन्होंने जिला प्रशासन और कलेक्टर के अभिनव पहल जनसंवाद के माध्यम से समस्याओं का त्वरित निराकर कर पीड़ित परिजनों को समय पर सहायता राशि उपलब्ध करने की सराहना कर बधाई दी.
आज जनसंवाद में स्कूल शिक्षा मंत्री ने असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत इंद्रा कुंवर देवांगन, शीतल, राजकुमारी, साधना राजवाड़े को 10-10 हजार रुपए और मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना हितग्राही सामुनी को 1 लाख रुपए की सहायता राशि स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के हाथों से प्रदाय किया गया. प्राकृतिक आपदा के तहत मानव क्षति के हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदाय किया गया है.
24 घंटे के अंदर मिला सहयोग राशि
रविवार को ग्राम वीरपुर तहसील लटोरी के 15 वर्षीय गोपाल राम की कुआं में डूबने से मौत हो गई थी. कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह की मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए पीड़ित के परिजनों के लिए मसीहा के रुप में उभर कर सामने आए है. जनसंवाद में तत्काल निराकरण कर 24 घंटे में मृतक के पिता जोखन राम को स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के हाथों 1 लाख रुपए का चेक प्रदाय किया गया. जिससे जोखन राम राजवाड़े ने मंत्री और पूरे जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कहा.
इनकी मौत पर मिला मुआवजा
- मृतिका कुमारी आरती गोंड पिता शिवप्रसाद की मौत 4 जनवरी 2020 का कुएं के पानी में डूबने के कारण हुई थी.
- मृतक राजकुमार अगरिया पिता मानसाय की मौत 27 जुलाई 2021 को सर्प काटने के कारण हुआ था.
- मृतक मानसुंदर पनिका पिता सोहरलाल की मौत 12 मार्च 2020 को कुएं के पानी में डूबने के कारण हुआ था.
- मृतक जलेंदर गोंड पिता रामऔतार की मौत 18 अप्रैल 2021 को सर्पदश से होने के कारण हुआ था.
- मृतक नंदलाल वरगाह पिता रामखेलावन की मौत 22 अगस्त 2021 को बांध के पानी में डूबने के कारण.
- मृतक धीरन गोंड पति लालसाय की मौत 24 जुलाई 2020 को आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी.
- मृतक महेश गोंड पिता रामजनम की मौत 5 जुलाई 2020 को तालाब के पानी में डूबने के कारण.
- मृतिका गुजरावती जायसवाल पिता रामनाथ की मौत 4 अगस्त 2020 को कुएं के पानी में डूबने के कारण हुई थी.
- मृतक अमीरसाय गोंड की 6 फरवरी 2020 को आग से जलने के कारण मौत हो गई.
- मृतिका रामबाई गोंड पति अमरसाय की 14 सितंबर 2020 को सर्पदंश के कारण मौत हो गई.
- मृतक भगवान दास कोरवां पिता स्व. रामचंदर की 11 सितंबर 2018 को सर्पदशं के कारण मौत हो गई.
- इसी तरह मृतिका मानिया गोंड पति शिवपयाद की 18 फरवरी 2020 को सर्पदश के कारण मौत हो गई.
- मृतिका पुलकन कारवा पति खीरू की 11 अक्टूबर 2019 को तालाब के पानी में डूबने के कारण मौत हो गई.
- मृतक दुधराम कडाकू पिता पाण्डू की 17 अप्रैल 2017 को तालाब के पानी में डूबने के कारण मौत हो गई.
- मृतक करीमन कंवर पिता उजित पैकरा की 2 नवंबर 2020 को कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गई.
- मृतक दवती प्रसाद रजवार पिता प्रगास की 31 जनवरी 2021 को कुएं के पानी में डूबने के कारण मौत.
- मृतक रामप्रसाद अर्जुन गोड की 1 मई 2019 को कुएं के पानी में डूबने के कारण मौत हो गई.
- मृतक बौधी गोंड की 2 अक्टूबर 2020 को तालाब के पानी में डुबने के कारण मौत हो गई.
- मृतिका सिताबाई गोंड पति रामनंदन की मौत 17 जून 2020 को नदी के पानी में डूबने के कारण हो गई. जिन्हें चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि दी गई.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक