दिलशाद अहमद,सूरजपुर। जिले के कोट में हैंडपंप से निकलने वाले पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे से एक दूसरे की जमकर पिटाई तक कर दी गई. हमले में दोनों पक्ष के लोगों की चोटें आई है. फिलहाल मामला थाने तक जा पहुंचा है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सूरजपुर के कोतवाली थाना इलाके में यह घटना घटी है. विवाद में एक पक्ष टैक्टर में बैठकर अपना दम दिखा रहा है, तो दूसरा पक्ष टैक्टर को डंडे से पीटकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. इस बीच मामला आगे बढ़ता और एक दूसरे को लाठी-डंडे से पीटने लगते है, कई घटों तक चले इस विवाद के बाद मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया.
पुलिस के मुताबिक सरकारी हैंडपम्प के पानी को सोखने के लिए बने सोखता पर एक पक्ष के द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिससे दूसरे पक्ष के घर में पानी घुसता है. इसी को लेकर विवाद हुआ है. इस मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई है. इसमें एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका इलाज जारी है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.