सूरजपुर। जब कलेक्टर खुद ही नगरीय व्यवस्थाओं को देखने तड़के सुबह ही गलियों पर निकल पड़े, तो इससे अच्छी बात जिले के लिए और क्या हो सकती है. जो अपनी व्यवस्था के साथ-साथ आम लोगों की व्यवस्थाओं को समझे जाने और पूरा करे. ऐसी ही तस्वीरें आज सुबह सूरजपुर जिले से निकलकर सामने आई. युवा कलेक्टर दीपक सोनी नगरीय व्यवस्था को दुरुस्त रखने और नगर की साफ सफाई का निरीक्षण करने अपनी साइकिल से ही सूरजपुर जिला मुख्यालय के नगर के चौक-चौराहों, बस्तियों एवं मुख्य मार्ग के दुकानों का निरीक्षण किया. कलेक्टर को अपने पास पाकर लोगों और बच्चों के चेहरे में खुशी नजर आई.

कलेक्टर दीपक सोनी ने lalluram.com से बातचीत में बताया कि सभी नगरी निकाय में व्यवस्था दुरुस्त करने जिलाधिकारियों ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही हम खुद व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी प्रकार जिला प्रशासन के जिला अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं. प्राप्त निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने बताया है आगे भ्रमण कर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी.

उन्होंने कहा कि शहर में साफ-सफाई को लेकर साइकिल से दौरा किया गया. जैसे मुख्य सचिव रायपुर का दौरा कर रहे हैं, वैसे ही कलेक्टर जिलों का दौरा कर रहे हैं. नगर पालिका और नगरी निकाय में व्यवस्था दुरुस्त करने और साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान एक दिव्यांग ने हमसे मुलाकात की और साइकिल खराब हो जाने की जानकारी दी. उसके पास दो साइकिल पहले से है, लेकिन खराब हो जाने की वजह से वह उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. उसकी मांग पर तत्काल उसे सुधरवाने के निर्देश दिए गए हैं.

निरीक्षण के दौरान नगरी अमली को मौके पर बुलाकर ही कलेक्टर ने पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नगरीय व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही. कलेक्टर ने निकाय क्षेत्र सूरजपुर में सुबह सभी वार्डों में डोर टू डोर सफाई कर्मी अनिवार्यतः जाएं, रिक्त शासकीय भूखण्ड चिन्हांकित करने, आबंटित दुकाने इत्यादि निर्धारित शर्तों के अनुसार संचालित हों, सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई व्यवस्थित करने, मुख्य मार्गों के किनारे लगे ठेलो को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए है.

इसके अलावा सभी कर्मचारियों से कार्यों की दैनिक रिपोर्ट लेने, लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, नेकी की दीवार की मात्र दिखावा न रहे, सही ढंग से क्रियान्वित करने, निकायों की परिसंपत्तियों के उपयोग को सुनिश्चित करने, बस स्टैंड, गार्डन और सार्वजनिक स्थलों के आसपास गंदगी न रहे, सफाई के साथ-साथ संबंधित पर कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सड़क किनारे सार्वजनिक गलियों तक में लोगों ने निर्माण सामग्री रख बाधा पहुँचाई गई है, जिसे तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.