सूरत. पूरा देश 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में गुजरात के सूरत में स्वतंत्रता दिवस के दिन लहराने वाले झंडे को बनाने का काम कारीगर कर रहे हैं. सूरत के एक बड़े व्यापारी को 50 लाख तिरंगा बनाने का ऑर्डर मिला है. राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में यहां के 2000 कारीगर दिन रात तीन रंगों में अपनी मेहनत का चौथा रंग मिला रहे हैं.
सरकार से गुजरात के टेक्सटाइल सिटी सूरत के एक कपड़ा निर्माता कंपनी को करीब 50 लाख तिरंगा बनाने का काम सौंपा गया है. जिसका प्रोडक्शन अब अंतिम चरणों में है. इस मिल में बन रहा तिरंगा पूरे देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में भेजा जाएगा. बता दें तिरंगा बनाने का कम वही कंपनी को मिला है जिसने मोदी टोपी बनायीं थी. पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर सूरत ने 10 करोड़ तिरंगे का रिकॉर्ड पूरा किया था.
सूरत को मिले सबसे ज्यादा ऑर्डर
सूरत के तिरंगे की विशेषता ये है कि ये काफी सस्ता होता है. लेकिन इसकी क्वॉलिटी उच्च स्तर की होती है. इसकी फिनिशिंग भी आकर्षक होती है. शायद इसीलिए देशभर से सूरत को अधिक तिरंगा बनाने के ऑर्डर मिले थे. इतना ही नहीं अधिक से अधिक तिरंगा बनाने के लिए भी कहा गया. सूरत के सप्लायर की मानें तो पिछले साल शहर के करीब 100 उत्पादकों ने 5 करोड़ मीटर कपड़े से 10 करोड़ तिरंगा बनाया था. सरकार की तरफ से देशभर में करीब 20 करोड़ राष्ट्र ध्वज पहुंचाए गए थे. इसमें से 50 फीसदी झंडे सूरत में बने थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें