Surat News: सूरत. सूरत जिले में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस दौरान एन्यूमरेशन फॉर्म भरने वाले 11.30 लाख मतदाताओं के दस्तावेज और विवरण अधूरे पाए गए हैं. निर्वाचन विभाग के अनुसार ऐसे मतदाताओं को 21 दिसंबर तक नोटिस जारी किए जाएंगे, जबकि 27 दिसंबर से उनकी सुनवाई शुरू की जाएगी. सूरत में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जिन मतदाताओं ने फॉर्म भरे थे, उनमें से बड़ी संख्या में आवश्यक प्रमाण और जानकारियां अधूरी पाई गई हैं.

इसी कारण निर्वाचन विभाग ने नोटिस देने और सुनवाई की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. सुनवाई के लिए कुल 935 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें कक्षा-2 और कक्षा-3 के अधिकारी, मामलतदार और नायब मामलतदार शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर से नोटिस देने की शुरुआत होगी, जबकि 27 दिसंबर से सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रत्येक सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रतिदिन लगभग 50 मामलों की सुनवाई करेगा. इस पूरी प्रक्रिया को 35 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. 27 दिसंबर से शुरू होगी सुनवाई, 935 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती, 35 दिन में प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

