सूरत. बांद्रा टर्मिनस और बढ़नी स्टेशन के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, ट्रेन संख्या 05034/05033 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल के कुल 16 फेरे संचालित होंगे. ट्रेन संख्या 05034 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी 11 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 9:30 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन रात 22:15 बजे बढ़नी पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या 05033 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार रात 21:30 बजे बढ़नी से चलेगी और शनिवार सुबह 6:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा और बलरामपुर स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास के कोच होंगे. ट्रेन संख्या 05034 की बुकिंग 5 अक्टूबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी.