Surat To Goa Direct Flight:  सूरत. सूरत एयरपोर्ट से गोवा के लिए एक नई उड़ान शुरू होगी. विमानन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए गोवा के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है. यह उड़ान 1 नवंबर से शुरू होगी और हर शनिवार संचालित की जाएगी. यह फ्लाइट सूरत एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे विमान स्वाना होगी. जबकि वापसी में यह उड़ान गोवा से दोपहर 1:45 बजे सूरत के लिए प्रस्थान करेगी. इस साप्ताहिक उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है. सूरतवासियों के लिए यह सेवा खास तौर पर इसलिए भी सुविधाजनक मानी जा रही है क्योंकि अब तक गोवा के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं थी और यात्रियों को मुंबई या अहमदाबाद होते हुए जाना पड़ता था.

अब सीधी उड़ान से न केवल यात्रा का समय बचेगा, बल्कि सप्ताहांत पर गोवा घूमने की योजना बनाना भी आसान हो जाएगा. इंडिगो के अधिकारियों के अनुसार, सुरत से गोवा रूट पर लगातार बढ़ती पर्यटन मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. आने वाले समय में यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. सूरत एयरपोर्ट से हाल के महीनों में कई नई घरेलू और एक-दो अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हुई हैं, जिससे शहर की हवाई कनेक्टिविटी लगातार बेहतर हो रही है.