टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इन दिनों अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट ‘फील गुड ओरिजनल्स’ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) का आधिकारिक यूट्यूब और जीमेल अकाउंट हैक हो गया है. इसके कारण अब उनका नया गाना ‘फर्जी’ अब तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगा.

अकाउंट हैक होने से फर्जी की रिलीज टली

बता दें कि सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका ट्रैक ‘फर्जी’ पूरी तरह तैयार था और उसे अपने दर्शकों के साथ साझा करने की पूरी योजना थी. लेकिन जैसे ही अकाउंट हैक हुआ, उन्हें मजबूरन गाने की रिलीज को टालना पड़ा. वो यूट्यूब इंडिया और गूगल इंडिया की मदद से अपने अकाउंट को वापस पाने की कोशिश कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

सुरभि की गाना जल्द ही होगा रीलीज

एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने कहा कि हर रुकावट के बाद वापसी होती है. एक्ट्रेस का मानना है कि कोई भी मुश्किल इतनी बड़ी नहीं कि संगीत को रोक सके और कोई भी अड़चन इतनी नहीं कि सपना रुक जाए. सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने कहा कि उनका गाना ‘फर्जी’ जरूर आएगा और यह सिर्फ गाना नहीं बल्कि जज्बात, मेहनत और उम्मीद का प्रतीक होगा.