रायपुर- जसगीत गायक दिलीप षडंगी के कांग्रेस प्रवेश के बाद पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा अपने खिलाफ की गई टिप्पणी पर भाजपा नेता और कवि सुरेन्द्र दुबे ने करारा जवाब दिया है.सुरेन्द्र दुबे ने भूपेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका(भूपेश बघेल) नाम लेकर मैं उनका कद बड़ा नहीं करना चाहता,मैं उनका नाम लूंगा,तो उनका कद बड़ा हो जायेगा और मेरी टिप्पणी छोटी हो जायेगी.गौरतलब है कि कल दिलीप षडंगी के कांग्रेस प्रवेश के बाद भूपेश बघेल ने कहा था कि सुरेन्द्र दुबे तो सरकारी कवि हैं और दिलीप षडंगी लोक कलाकार हैं,वो जहां जायेंगे भीड़ आयेगी.

भूपेश के इस बयान पर सुरेन्द्र दुबे ने अपनी लिखित प्रतिक्रिया में कहा कि ” दिलीप षडंगी का बहुत बड़ा फैन हूं.वो बहुत बड़े कलाकार है..वो कलाकार है मैं कलमकार हु.उनसे मेरी कोई शिकायत नही.और दूसरे का मैं नाम लेकर उनका कद बड़ा नही करना चाहता.अगर मैं उनका नाम लिया तो उनका कद बड़ा होगा.मेरी टिप्पणी छोटी हो जाएगी.लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूं- मैं दरबारी कवि नही मैं छत्तीसगढ़ महतारी का कवि हूं.मैंने अमरीका के 40 शहरों में झंडा लेकर छत्तीसगढ़ी कविता का पाठ किया है.मैंने बराक ओबामा को छत्तीसगढ़ी कविता भेट की है..मैं छत्तीसगढ़ का कवि हु..जो कान से सुना जाता है वो कमजोर रहता है और दिल से सुना जाता है वो मजबूत रहता है..छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों के दिल मे सुरेंद्र दुबे बसा है.उनके कहने से मैं दरबारी नही हो जाऊंगा”..

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में सुरेन्द्र दुबे ने कहा कि “दिल्ली में वंशवाद का सुल्तान हो और मेरा दरबार पृथ्वीराज चौहान का हो,तो चंद्रवरदाई बनना मेरा सौभाग्य है.तब तो मैं यही कहूंगा चार बांस,चौबीस गज…अंगुल अष्ट प्रमाण..ता उपर सुल्तान हैं,मत चूको चौहान”