Chandan Raj: बिहार (Bihar) में स्टार्टअप शुरू करना और उसे चलाना बहुत मुश्किल है?  बिहार में सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कंपनी खोलना जीवन का सबसे बुरा फैसला था। ये बोल सेमीकंडक्टर कंपनी सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड (SURESH CHIPS & SEMICONDUCTOR PRIVATE LIMITED) के सीईओ चंदन राज के है। शासन-प्रशासन की उदासीनता से नाराज होकर चंदन राज ने सोशल मीडिया एक्स पर ये पोस्ट किया। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।

‘भारत’ तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे…. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने दी देश के ‘बाल्कनाइजेशन’ की धमकी, जानिए क्या होता है इसका मतलब?- Gurpatwant Singh Pannu

दरअसल चंदन राज ने बिहार की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड शुरू की थी। वह इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं। वह अपनी पोस्ट में बताते हैं जहां उनकी कंपनी है, उस जगह बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी कमी है। न सड़क है और न स्ट्रीट लाइट। साथ ही वहां और भी कई समस्याएं हैं। इस कारण उन्होंने कई क्लाइंट खो दिए क्योंकि उन क्लाइंट ने इन समस्याओं के चलते उनकी कंपनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था।

बाबा सिद्दीकी के जनाजे में शामिल हुए सलमान खान, राजकीय सम्मान के साथ हुए सुपुर्द-ए-खाक, देखें वीडियो- Baba Siddiqui Funeral

 क्या लिखा है पोस्ट में

चंदन का जहां ऑफिस है, वह रास्ता काफी खराब है। उनकी पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वह काफी लोगों को जवाब भी दे रहे हैं। चंदन ने बिहार को ‘निराशा की भूमि’ बताया है। उन्होंने लिखा कि सेमीकंडक्टर/वीएलएसआई कंपनी के रूप में यहां जिंदा रहने के लिए बहुत सारी समस्याएं और संघर्ष हैं।उन्होंने लिखा है कि वे पिछले चार साल से सड़क और बुनियादी ढांचे का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसी से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि बिहार सरकार सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को नहीं समझती है।

हरियाणा में हार का असर… कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिया त्यागपत्र- Deepak Babaria Resigned

हर जगह लगाई गुहार
एक यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए चंदन राज ने उस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उन्होंने बुनियादी सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखा था। जिसमें लिखा है, ‘उनके इलाके में सड़कें नहीं हैं। पंचायत से जुड़े अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। मैंने सड़क पर मिट्टी भरवा दी थी, लेकिन बारिश में मिट्टी भी बह गई। रिपोर्ट की मानें तो अपनी समस्या को लेकर चंदन लगभग हर सरकारी दफ्तर तक पहुंचे। नेताओं के चक्कर लगाए, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है।  उन्होंने लिखा कि काम के बदले उनसे पैसा मांगा जाता है। उन्होंने लिखा कि बिहार में कारोबार करना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है।

चिराग पासवान की जान को खतरा! अब CRPF की Z कैटेगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे केंद्रीय मंत्री, IB के अलर्ट के बाद मोदी सरकार का फैसला- Chirag Paswan

अब जागा जिला प्रशासन 
हालांकि, चंदन राज का यह पोस्ट वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया आई है। लिखा है कि उनके ऑफिस के रास्ते का निर्माण दशहरा के बाद शुरू कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, ‘मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त पथ के निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में ही दी जा चुकी है। दशहरा के तुरंत बाद उक्त पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। इस पोस्ट के बाद चंदन ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है।

चीन ने ताइवान को चारों ओर से घेरा, 25 लड़ाकू विमान समेत 7 युद्धपोत को मैदान में उतारा, आखिर करना क्या चाहता है ‘ड्रैगन’- China-Taiwan Conflict

जानिए कौन हैं चंदन कुमार?
मूल रूप से बिहार के रहने वाले चंदन राज ने ओडिशा के बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी (BPUT) से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है। इसके बाद उन्होंने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटेल में मलेशिया और इजराइल में, रोमानिया में सिलिकॉन सर्विस SRL और शंघाई में नोकिया बेल लैब्स समेत कई कंपनियों में जॉब भी की। वे इन कंपनियों में सीनियर पद पर रहे। फिर उन्होंने जॉब छोड़कर दिसंबर 2020 में बिहार के मुजफ्फरपुर में सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H