पवन दुर्गम,बीजापुर. धुर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर में क्रिकेटर सुरेश रैना लोगों के न्यौते पर यहां आ रहे हैं. वे स्थानीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलेंगे. रैना यहां 7 से 11 अक्टूबर तक होने वाली डे-नाइट टेनिस बाॅल क्रिकेट स्पर्धा की शुरुआत भी करेंगे. पहली बार यहां क्रिकेटर आ रहा है. क्रिकेटर रैना विराट फाउंडेशन के कप्तान होंगे. स्पोर्ट्स अकादेमी के कप्तान मंत्री महेश गागड़ा होंगे. इसके साथ ही सुरेश रैना विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

क्रिकेटर सुरेश रैना खेल अकादमी में विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत चुके 45 खिलाड़ियों का सम्मान विराट फाउंडेशन की ओर से करेंगे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे. भोपालपट्‌टनम में होने वाली वालीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ भी वे जिला मुख्यालय से करेंगे.

विजेता को 51 हजार व उप विजेता को 31 हजार रुपए नगद व ट्राफी दी जाएगी. बेस्ट प्लेयर, बेस्ट बाॅलर व बेस्ट विकेट कीपर को एक-एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा मैन आफ द मैच की ट्राफी दी जाएगी. सेमी फाइनल व फाइनल मैच 12-12 ओवर के होंगे. जबकि अन्य मैच 10-10 ओवर के होंगे और इसमें तीन ओवर बैटिंग पावर प्ले होंगे. इसमें बाहरी खिलाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेल सकेगा.

इस प्रतियोगिता के पहले पूल में आवापल्ली, रुद्रारम, चेरामंगी, उसूर, पुसगुड़ी, माटवाड़ा, भैरमगढ़ बाजाारपारा, तिम्मापुर, भोपालपटनम आरसी, नैमेड़, बीजापुर चिकटराज, पामगल, मेट्ठूपल्ली, इलमिड़ी, तोयनार व सण्ड्रापल्ली होंगे.

दूसरे पुल में आवापल्ली, मिड़ते, गंगालूर, संकनपल्ली, भैरमगढ़, मुरदंडा, पेगड़ापल्ली, फरसेगढ़, कोरसापल्ली, मद्देड़ स्ट्राइकर्स, रालापल्ली, बीजापुर वन विभाग, भोपालपट्टनम राजापारा, कुटरू, मद्देड़ लायंस एवं जिला बल की टीमें होंगी.