स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 के शुरू होने में अभी समय है। लेकिन उससे पहले ही जिस भी खिलाड़ी को जहां मौका मिल रहा है। वहीं अपने लय को हासिल करने में लगा है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भारत के कई बड़े खिलाड़ी इन दिनों अपने फॉर्म को हासिल करने में लगे हुए हैं। तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो नीलामी से पहले इस टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाकर फ्रेंचाईजी टीमों की नजर में आना चाह रहे हैं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना को उनकी पुरानी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले ही रिटेन कर लिया है। लेकिन उनके आउट ऑफ फॉर्म में रहने से टीम को जो थोड़ी बहुत टेंशन रही होगी। वो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली गई रिकॉर्ड पारी के बाद खत्म हो गई होगी।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रैना ने शानदार शतक लगाया, जिसकी बदौलत उत्तरप्रदेश की टीम ने बंगाल को हरा दिया।

रैना की दमदार पारी
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश और बंगाल के बीच मुकाबला था। जहां उत्तरप्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 235 रन बना दिए। जहां सुरेश रैना ने शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में रैना ने 59 गेंद में नाबाद 126 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और 7 सिक्सर उड़ाए। सुरेश रैना की इस पारी की बदौलत उत्तरप्रदेश की टीम ने बंगाल को 75 रन से हरा दिया।

रैना ने बनाए रिकार्ड

सुरेश रैना अपनी इस पारी के साथ ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रैना ने उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ा। दिल्ली के युवा बल्लेबाज उन्मुक्त ने साल 2013 में 125 रन की पारी खेली थी। और साल 2018 में रैना ने 126 रन ठोक दिए।

टी-20 में हाईएस्ट स्कोरर
टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ मुरली विजय ने 127 रन की पारी 2010 में खेली थी।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रैना ने यूपी की ओर से खलते हुए बंगाल के खिलाफ 2018 में 126 रन ठोक दिए।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही उन्मुक्त चंद ने 2013 में 125 रन बनाए थे।
आईपीएल में साल 2014 में वीरेंन्द्र सहवाग ने 122 रन की पारी खेली थी।
इस मामले में इनकी बराबरी
टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अपने इस शतक के साथ सुरेश रैना ने विराट कोहली, और रोहित शर्मा के 4-4 शतक की बराबरी कर ली है।
7 हजार रन पूरे
इस एक शतक के साथ ही रैना ने लंबे वक्त बाद धमाका किया है। लंबे वक्त बाद ही सही लेकिन इस तूफानी और बड़ी पारी के दम पर रैना ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इस खिलाड़ी का जवाब नहीं
सुरेश रैना टी-20 के स्टार खिलाड़ी हैं। ये तो सब जानते हैं लेकिन इनके आंकड़े भी बोलते हैं। कम ओवर के खेल में ये खिलाड़ी कितना खतरनाक हो जाता है। रैना टी-20 के बादशाह बल्लेबाज हैं इसीलिए टी-20 के हर बड़े टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने शतक जमाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में रैना शतक लगा चुके हैं। आईपीएल में शतक लगा चुके हैं, टी-20 चैंपियंस लीग में शतक लगा चुके हैं, और अब मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक लगा दिया है।